PAK vs ENG : बाबर आजम ने बराबर किया Virat Kohli का रिकॉर्ड, सबसे तेज 3000 टी-20 रन बनाए

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:28 PM (IST)

खेल डैस्क : बाबर आजम ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंगलैंड के खिलाफ खेले गए छठे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। बाबर अब टी-20 में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड 2021 में अहमदाबाद के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ ही बनाया था। 

 

बहरहाल बाबर को छठे टी-20 के शुरू होने से पहले इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए मात्र 52 रनों की आवश्यकता थी जिसे उन्होंने बिना पसीना बहाए पूरा किया। बाबर ने 41 गेंदों में टी20ई में अपना 27 वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए बाबर को तीन पारियों में 97 रन चाहिए थे। 

 

छठे टी-20 की बात करें तो बाबर के पास बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान नहीं थे। रिजवान को इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रैस्ट दी थी। ऐसे में उनकी जगह आए मोहम्मद हैरिस फेल हो गए। मसूद 0 तो हैदर अली जब 18 रन बनाकर आऊट हो गए तो बाबर ने अकेले ही मोर्चा संभाला और 87 रन बनाते हुए स्कोर 169 तक ले गए। 

Content Writer

Jasmeet