PAK vs NZ : धोनी बनने निकले मो. रिजवान, दी सलाह तो गेंदबाज को पड़ गए 16 रन

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:06 PM (IST)

खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मुकाबले में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को एक अजब स्थिति से गुजरना पड़ा। पाकिस्तन के लिए  यह मुकाबला अच्छा नहीं गया था क्योंकि उन्हें पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम चट्टान की तरह खड़े रहे जिससे पाकिस्तान मैच जीतने के लिए अपनी रणनीति लागू ही नहीं कर पाया। दोनों बल्लेबाजों के सामने पाक गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। न्यूजीलैंड ने जब 73-3 से अपना स्कोर संभाल लिया तो इससे निराशा और बढ़ गई। मैच के दौरान एक ऐसा क्षण भी आया जब अपने गेंदबाजों को बूस्ट करने के लिए रिजवान ने हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह कोई पॉजीटिव रिजल्ट देकर नहीं गया।

 

वैसे भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैन अक्सर रिजवान की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते रहे हैं जो अच्छी विकेटकीपिंग के अलावा शानदार फील्डिंग सेटअप के लिए जाने जाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब स्थिति हाथ से बाहर जा रही थी तो रिजवान ने भी धोनी की तरह अपने गेंदबाजों को बूस्ट करने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश काम नहीं कर पाई। पूरी घटना 44वें ओवर में देखने को मिली। गेंद अबरार अहमद के हाथ में थी। ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लैथम ने अबरार को स्लॉग स्विप लगाते हुए छक्का मार दिया। यह देख रिजवान अपने गेंदबाज के पास पहुंच गए। उनके सिर पर हाथ रखा और गालों को सहलाते हुए उसे कुछ जरूरी सलाह दी। लेकिन अबरार के यह सलाह काम न आई। उनकी अगली गेंद पर लैथम ने डीप स्क्वेयर लैग पर चौका लगा दिया। इधर, रिजवान विकेट के पीछे खड़े अपने गेंदबाज का हौसला बढ़ाते रहे। अबरार की पांचवीं गेंद डॉट रही लेकिन छठी गेंद पर उन्हें लैथम ने एक और चौका जड़कर ओवर में से 16 रन खींच लिए। इसके बाद रिजवान को गेंदबाज के पास नहीं देखा गया। देखें वीडियो-

 


मैच की बात तो पाकिस्तन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का पहला ही मुकाबला 60 रन से गंवा दिया। कराची के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम गेंदबाजी के बाद टॉप बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते हार गई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी दी थी। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 107 तो टॉम लैथम ने 118 रन बनाकर स्कोर 320 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 260 रन ही बना पाई। टीम के मुख्य प्लेयर सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां फेल हो गए। बाबर और खुशदिल ने अर्धशतक लगाया लेकिन यह काफी नहीं था। अब पाकिस्तान का आगामी मुकाबला दुबई के मैदान पर भारत से होगा। यह मुकाबला 23 फरवरी दिन रविवार को होना है। पाकिस्तान की हार ने निश्चित तौर पर इस मुकाबले के रोमांच को कम कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News