कागिसो रबाडा के 200 टेस्ट विकेट पूरे, युवा क्रिकेटरों ने इस महान खिलाड़ी को पछाड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीन विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। रबाडा इस समय महज 25 साल के हैं। ऐसे में 200 विकेट चटकाने वाले वह चौथे सबसे युवा गेंदबाज भी बन गए हैं। बैस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट लेकर चल रहे रबाडा दक्षिण अफ्रीका के 8वें गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 200+ विकेट चटकाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के विकेटटेकर


439 डेल स्टेन
421 शॉन पोलक
390 मखाया नतिनि
330 एलन डोनाल्ड
309 मोर्ने मोर्कल
291 जैक्स कैलिस
224 वैरोन फिलेंडर
200 कागिसो रबाडा

सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट (तेज गेंदबाज)
7730 वकार युनिस
7848 डेल स्टेन
8154 कागिसो रबाडा 

बैस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट (200 विकेट तक)


40.8 कागिसो रबाडा
42.3 डेल स्टेन
43.4 वकार युनिस
46.7 मैकलुम मार्शल
47.0 एलन डोनाल्ड

युवा क्रिकेटरों में चौथा नंबर
वकार युनिस : 24 साल और 26 दिन (38 मैच)
कपिल देव : 24 साल और 68 दिन (50 मैच)
हरभजन सिंह : 25 साल और 74 दिन (46 मैच)
कागिसो रबाडा : 25 साल और 248 दिन (44 मैच)
इयान बॉथम : 25 साल और 280 दिन (41 मैच)
 

Jasmeet