PAK vs WI : बाबर आजम फिर फेल, पाक को जीत के लिए चाहिए 178 रन
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 08:49 PM (IST)
मुल्तान : बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो दिन के खेल में ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में रविवार को 154 रन पर ढेर हो गई। 9 रन बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान दूसरी पारी में चार अहम विकेट 76 रन पर गंवा चुका था और मैच में जीत के लिए उसे अभी भी 178 रनों की जरुरत है।
पिच के रुख को देखते हुए पाकिस्तान के लिए हालांकि यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा जबकि मैच के तीसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाज मेजबान टीम के शेष 6 विकेट जल्द निकालने की कोशिश करेंगे। दिन का खेल खत्म होने के समय सउद शकील 13 और कासिफ अली एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान की उम्मीदें सउद शकील पर टिकी हुई है जिन्होंने पहली पारी में 32 रन बनाए थे। उनके अलावा विकेट कीपर मो रिजवान भी पाकिस्तान की जीत के नायक बनने की कुव्वत रखते हैं जो पहली पारी में मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए थे।