PAK vs ZIM : लगातार तीसरे वनडे में पाकिस्तान गेंदबाज को मिले पारी में 5 विकेट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान टीम का जिमबाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू से अच्छा रहा है। रावलपिंडी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया। पाक गेंदबाज मोहम्मद हसनेन ने जिमबाब्वे की पहली पारी में 10 ओवर में 3 मेडन फेंककर 26 रन देते हुए पांच विकेट लिए। इस तरह पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार तीन वनडे में 5-5 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। 

पहला वनडे : पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए हैरिस सोहेल के 71 रनों की बदौलत 281 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम 255 रनों पर ऑल आऊट हो गई। पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 49 रन देकर 5 विकेट लिए। जिमबाब्वे के ब्रैंडन टेलर का लगाया शतक बेकार गया।

दूसरा वनडे : रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले के दौरान जिमबाब्वे ने पहले खेलते हुए मात्र 210 रन बनाए। सीन विलियमस ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। पाक तेज गेंदबाज इफ्तखार अहमद ने 40 रन देकर पांच विकेट लिए।  पाकिस्तान ने लक्ष्य छह विकेट के साथ हासिल किया। कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 77 रन बनाए।

तीसरा वनडे : जिमाबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की। खराब शुरुआत के बावजूद जिमबाब्वे की ओर से एक बार सीन विलियमस ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 118 रन बनाए जबकि रजा ने 36 गेंदों पर 45 रन। पाक गेंदबाज मोहम्मद हसनेन ने 26 रन देकर पांच विकेट लिए।

वनडे सीरीज में एक टीम के लिए तीन बार 5 विकेट
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 1990 (वकार यूनिस (2) और सलीम मलिक) 
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका 2004 (बी. हॉग, माइकल क्लार्क, मस्पेरिकेज) 
पाकिस्तान बनाम जिमबाब्वे, 2020 (शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार, मोहम्मद हसनैन)

Jasmeet