रावलपिंडी में नहीं होगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का वनडे मैच, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 12:01 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे श्रृंखला विपक्षी राजनीतिज्ञों की विरोध रैलियों की संभावना के कारण रावलपिंडी की बजाय मुल्तान में कराने का फैसला किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद में विरोध रैली की योजना बना रहे हैं। पिछले सप्ताह उनकी रैली स्थगित हो गई थी।

पीसीबी ने मुल्तान को विकल्प के तौर पर रखा था और सोमवार को कहा कि 8, 10 और 12 जून को होने वाले मैच अब मुल्तान में खेले जाएंगे। यह श्रृंखला क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा भी है। पाकिस्तान में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच गर्मियों में हो रहा है और मैच शाम 4 बजे से शुरू होंगे।

वेस्टइंडीज की टीम 6 जून को यहां पहुंचेगी और उसी दिन चार्टर्ड विमान से मुल्तान जाएगी। पिछले साल वनडे श्रृंखला नहीं हो सकी थी क्योंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद कैरेबियाई टीम स्वदेश लौट गई थी। इस बार श्रृंखला के लिए कोई बायो बबल नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News