पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमों का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, देखें रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 04:49 PM (IST)

रावलपिंडी : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के कोविड-19 के लिये किए गए परीक्षण नेगेटिव आए हैं। इन दोनों टीमों के बीच इस सप्ताह से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की शृंखला से पहले ये परीक्षण कराए गए थे।

द्विपक्षीय शृंखला के लिए पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोमवार को परीक्षण किए गए थे। पीसीबी के अनुसार सभी खिलाड़ी, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ इस्लामाबाद के एक पंचतारा होटल में चले गये हें और अब वे जैव सुरक्षित वातावरण में एक दूसरे से मिल सकते हैं। इस शृंखला में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को वनडे से होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News