पाकिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:43 PM (IST)

हेमिल्टन : पाकिस्तान के बल्लेबाज उस्मान खान चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो गये है। पाकिस्तान क्रिकेट बोडर् (पीसीबी) की ओर से जारी बयान के अनुसार सलामी बल्लेबाज उस्मान खान नेपियर के मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे। 

एमआरआई स्कैन में हल्की चोट की पुष्टि हुई है जिसके कारण वह दो अप्रैल को हैमिल्टन के सेडन पाकर् में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। उस्मान पहले एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पहले एकदिवसीय पदार्पण मैच में 33 गेंदों पर 39 रन बनाये थे। हेमिल्टन में बुधवार को दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। 

पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वनडे जीतना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान टीम एक बार फिर निशाने पर होगी क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के दौरान पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News