पाक गेंदबाज ने सैलिब्रेशन के चक्कर में छोड़ दी कैच, जमकर उड़ा मजाक

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 05:38 PM (IST)

जालन्धर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप शुरू होने से एक महीने पहले ही इंगलैंड में डेरा जमा चुकी है। टीम अभी वहां पर घरेलू टीमों के साथ मैच खेलने में व्यस्त है। इसी कड़ी के तहत पाकिस्तान का कैंट के साथ एक मैच हुआ जिसमें पाक तेज गेंदबाज हसन अली एक कैच को लेकर विवादों में आ गए। दरअसल, हसन की गेंद को बल्लेबाजी कर रहे ब्लेक ने ऊंचा उछाल रहा था। बॉल को कैच करने के लिए हसन अली नीचे खड़े थे। बॉल जैसे ही आई। हसन अली के हाथों में समाते हुए खिसक गई। हसन ने आंव देखा न तांव सैलिब्रेशन मनाने लगे। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ओजी रॉबिसन के ऑब्जेक्शन के बाद जब टीवी रिप्ले देखा गया तो सारा मामला साफ हो गया।

इसलिए हुआ पंगा : दरअसल आईसीसी का नियम कहता है कि फील्डर द्वारा कैच तब ही पूरी मानी जाती है जब वह गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल रखता है। मसलन अगर गेंद आपके हाथ में आ गई तो उसकी कोई मूवमैंट नहीं होनी चाहिए। हसन अली के केस में गेंद जब उनके हाथ पर लगी। साथ ही छिटककर नीचे गिर गई। हसन बॉल पकडऩे की बजाय अपना ट्रेडमार्क स्टाइल मारने लगे।  अंपायरों ने भी इस घटनाक्रम को ज्यादा त्वज्जो नहीं दी। कैंट यह मैच 100 रन से हार गया। लेकिन सोशल साइट्स पर जैसे ही यह वीडियो आई। हसन अली एक बार फिर से विवादों में आ गए। 
देखें विवादित कैच की वीडियो-

सोशल मीडिया पर भी हुई हसन अली की निंदा

Jasmeet