पाकिस्तान के कोच मिस्बाह कोरोना संक्रमित, वेस्टइंडीज में इतने दिन होना पड़ेगा क्वारंटीन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 08:50 PM (IST)

किंग्स्टन : पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह अगले 10 दिन के लिये यहां पृथकवास में रहेंगे जबकि बाकी की टीम लाहौर रवाना हो जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि मिसबाह को कोई लक्षण नहीं है, वह अब 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे जिसके बाद वह पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। अनुसार मिसबाह पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं जो एक टेस्ट और टी20 श्रृंखला पूरी करने के बाद रवानगी पूर्व पीसीआर जांच में विफल रहे। सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार बुधवार जमैका के लिए रवाना होंगे।