AFG vs PAK : अफगानिस्तान के आगे पहले टी-20 में 100 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तान
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:21 PM (IST)

खेल डैस्क : शारजहा के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले ही टी-20 में 92 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की शुरूआत ही खराब रही थी, मोहम्मद हैरिस 6 तो अब्दुल शफीक 0 पर पवेलियन लौट गए। सैम अयुब (17) और तैय्यब ताहिर (16) ने कुछेक रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। स्कोर जब 41 पर पांच विकेट हो गया था तो इमाद वसीम ने 18 तो कप्तान शादाब खान ने 12 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
Here's how Azmat trapped Abdullah in front ⚡#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/nNmMIdQs5f
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
अफगानिस्तान की बात की जाए तो कप्तान राशिद खान की अगुवाई में उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही। फजलहक फारुखी और उमरजाई ने शुरूआती ओवर में ही विकेट निकालकर पाकिस्तान को प्रैशर में ला खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम उठ नहीं पाई। मुजीब उर रहमान इस दौरान सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद और नवीन को 1-1 विकेट मिला। मोहम्मद नबी और फजलहक फारूखी भी 2-2 विकेट निकालने में सफल रहे। आखिर पाकिस्तान 92 रन ही बना पाई।
Afghanistan Bowlers have been spot-on in the first 10 overs, picking up 5 wickets with wickets apiece to @fazalfarooqi10, @AzmatOmarzay, @rashidkhan_19, @imnaveenulhaq and @Mujeeb_R88. #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/ix35nT7OtM
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपने स्टार प्लेयर्स को नहीं भेजा है। पाकिस्तान टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे प्लेयर नहीं है। पीसीबी ने बाबर की अनुपस्थिति में शादाब खान को टीम का कप्तान बनाया है। शादाब पहले ही मुकाबले में टीम को संभाल नहीं पाए और पूरी टीम 20 ओवरों में 92 रन ही बना पाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

Mahesh Navami 2023: महादेव के इन 108 नामों का करें जाप, आपको मिलेगा मनचाहा वरदान

‘बेमौसमी बाढ़, तूफान और हिमपात’ ‘साढ़ेसाती का संकेत’ नहीं तो क्या है!