पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर टूटा कोरोना का कहर, 10 खिलाड़ी आए पॉजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है। पाकिस्तान के अब 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव आ गए हैं। सोमवार को तीन खिलाड़ी पॉजीटिव थे लेकिन मंगलवार रात आई रिपोर्ट से यह 10 हो गए।  अब फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज को कोरोना हो गया है।

सोमवार को हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान को आगामी रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना है और उससे पहले ही उसके दस खिलाडिय़ों को कोरोना हो गया है। अब पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरा पर सवाल खड़ा हो गया है। 

उधर, पीसीबी के सीईओ वसीम खान का कहना है कि पाकिस्तान के कितने भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाएं, टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वसीम खान ने कहा- पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा जारी रहेगा। टीम 28 जून को रवाना होगी। हमें टेस्ट सीरीज खेलनी है। जो खिलाड़ी कोरोना मुक्त हैं वो ट्रेनिंग कर सकते हैं।

Jasmeet