इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, PCB ने देश की करवाई ट्विटर पर बेइज्‍जती

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रविवार दोपहर पहुंच गए थे। जिसके बाद वह 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहेेंगे। पाकिस्तान की टीम रविवार सुबह इंग्लैंड के लिए चार्टर्ड विमान से रवाना हुई थी। ऐसे में फैंस को जानकारी देते समय ट्विटर पर पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से देश के नाम की स्पेलिंग मिस्टेक हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बोर्ड की जमकर बेइज्जती हो रही है। 


दरअसल, कल पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी की तस्वीर सांझी करते हुए बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैप्शन लिखा, Pakiatan Team Leave For England...All The Best Boys... बात दें खिलाड़ियों की जानकारी देते समय बोर्ड ने अपने देश के नाम की स्पेलिंग मिस्टेक में गलती कर बैठे। हालांकि बाद में उन्‍होंने गलती वाले ट्वीट को थोड़ी देरे बाद डिलीट करके सही शब्दों के साथ दूसरा ट्वीट किया। हालांकि तब ये ट्वीट का शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद फैंस ने बोर्ड की जमकर क्लास लगाई। 


आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम न्यू रोड वॉरसेस्टरशायर में 14 दिन क्वारंटीन में रहेगी और फिर 13 जुलाई को डर्बीशायर काउंटी मैदान शिफ्ट कर जाएगी। वहाब रियाज, शादाब खान सहित कुछ खिलाड़ियों का एक और बैच अगले 10 दिनों में इंग्लैंड पहुंचेगा यदि उनका दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आता है। पाकिस्तान के पॉजिटिव पाए गए 10 क्रिकेटरों में से छह का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया था जबकि चार का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव आया था।

इंग्लैंड पहुंची टीम इस प्रकार है...

आबिद अली, इमाम-उल-हक़, शान मसूद, अज़हर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आज़म (टेस्ट उपकप्तान और टी-20 कप्तान), असद शफ़ीक़, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, सरफ़राज़ अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, इमाद वसीम, यासिर शाह, मूसा खान, रोहेल नज़ीर राज

neel