पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच भी हारा, न्यूजीलैंड ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:22 PM (IST)

माउंट मोनगानुई : सलामी बल्लेबाज राइस मारियू और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक तथा तेज गेंदबाज बेन सियर्स के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3–0 से क्लीन स्वीप किया। 

आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच 42 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 40 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। सियर्स ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल करके पाकिस्तान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण अपना दूसरा वनडे खेल रहे मारियू (58) और ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक रहे। इन दोनों के अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। 

पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देखकर चार विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के तीसरे ओवर में चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। बाबर आजम ने 50 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला सफीक ने 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान में 37 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था। जब 10 ओवर का खेल बचा था तब पाकिस्तान ने चार विकेट पर 167 रन बनाए थे। इस मुकाम पर न्यूजीलैंड का स्कोर भी चार विकेट पर 165 रन था। 

न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम 10 ओवर में 99 रन बनाए और पाकिस्तान उसकी बराबरी नहीं कर पाया। तैयब ताहिर ने 33 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। पाकिस्तान ने इस तरह से इस निराशाजनक दौरे का अंत हार से किया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी। इसके बाद उसने पहले वनडे में 73 और दूसरे वनडे में 84 रन से जीत हासिल की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News