एशियाई खेलों के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 02:25 PM (IST)

लाहौर (पाकिस्तान) : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चीन के हांगझू में होने वाले 19वें एशियाई खेल के लिए पाकिस्तान शाहीन्स टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर कासिम अकरम पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे। आयोजन 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। 

20 वर्षीय कासिम ने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 40 टी20 मैचों में भाग लिया है और 2022 में ICC U19 विश्व कप में पाकिस्तान अंडर-19 की कप्तानी भी की है। 15 सदस्यीय टीम में आठ खिलाड़ी पहले ही टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पीसीबी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी आमिर जमाल (2 टी20आई), अरशद इकबाल (एक टी20आई), आसिफ अली (21 वनडे, 55 टी20आई), हैदर अली (2 वनडे, 33 टी20आई), खुशदिल शाह (10 वनडे, 24 टी20आई), मोहम्मद हसनैन (9 वनडे, 27 टी20आई), शाहनवाज दहानी (2 वनडे, 11 टी20आई) और उस्मान कादिर (एक वनडे, 23 टी20आई) हैं। 

इसके अलावा, 15 सदस्यीय टीम में 8 खिलाड़ी आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी और सुफियान मुकीम हाल ही में टीम से जुड़े हैं। मई 2023 से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। जिम्बाब्वे में टीम ने दो चार दिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे ए को हरा दिया था, लेकिन 50 ओवर के मैचों में जिम्बाब्वे सेलेक्ट से 4-2 से हार गई। इसके बाद जुलाई में श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप जीता जिसमें फाइनल में भारत ए को 108 रनों से हराया था। हालांकि वे इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में छह-टीम टॉप एंड टी20 सीरीज़ में उपविजेता रहे। 

टूर्नामेंट के नियम के अनुसार पाकिस्तान 3 और 4 अक्टूबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल चरण से इवेंट में शामिल होंगा। सेमीफाइनल 6 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल 7 अक्टूबर को होगा। कांस्य पदक के लिए मैच भी शनिवार, 7 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम ने 2010 में चीन के गुआंगज़ौ में आयोजित एशियाई खेलों में अपनी पहली और एकमात्र उपस्थिति में कांस्य पदक जीता। 

पाकिस्तान शाहीन्स टीम : 

कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व - अब्दुल वाहिद बंगलजई, मेहरान मुमताज, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुहम्मद इरफान खान नियाजी और मुबासिर खान प्लेयर सपोर्ट पर्सनेल - शाहिद असलम (मुख्य कोच-सह-प्रबंधक), उमर रशीद (गेंदबाजी कोच), हनीफ मलिक (बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच) और हाफिज नईम उल रसूल (फिजियोथेरेपिस्ट)। 

Content Writer

Sanjeev