पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने केंद्रीय अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 11:25 AM (IST)

कराची : कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान समेत शीर्ष क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संशोधित केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों के एक वर्ग ने नीदरलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले इस शर्त पर हस्ताक्षर किए कि वे सितंबर में एशिया कप के बाद कुछ उपबंधों पर चर्चा करेंगे। सीनियर खिलाड़ियों ने अनुबंध के कुछ पहलुओं पर आपत्ति दर्ज की थी। इनमें विदेशी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया भी शामिल है। 

इसके अलावा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में छवि से जुड़े अधिकारों और ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी शुल्क पर भी अधिक जानकारी चाहते हैं। पीसीबी ने 2022-23 के सत्र के लिए 33 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की सूची में रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News