पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर ने भरी हुंकार, बोले- विराट का करता हूं सम्मान, लेकिन डरता नहीं

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 04:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह का मानना है कि अगर टीम इंडिया के साथ भविष्य में कोई सीरीज होती है तो वह खेलने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। भारत के कप्तान विराट के बारे में बात करते हुए शाह ने कहा मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं, लेकिन अगर वह मेरी गेंदबाजी के सामने आए तो मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं। 

PunjabKesari
दरअसल, पाकिस्तान की एक वेबसाइट से बात करते हुए शाह ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा स्पेशल होता है। इन मुकाबलों से खिलाड़ी हीरो और विलेन बनते हैं।’ शाह ने कहा, ‘ये मुकाबले विशेष होते हैं, क्योंकि कभी-कभी होते हैं। मैं भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि जब मौका मिलेगा तो भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करूंगा। जहां तक विराट कोहली की बात है तो मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन डरता नहीं। हमेशा बेस्ट बल्लेबाज को गेंदबाजी करना एक चुनौती होती है। वहां पर आपको अपने खेल को ऊंचा उठाना पड़ता है। मैं कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हूं।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News