पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वार्नर की हुई बल्ले-बल्ले, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट पारी और 5 रन तो दूसरा पारी और 48 रन से जीतकर पाकिस्तान पर घर में लगातार 14वीं जीत हासिल की। बता दें कि पाकिस्तान टीम बीते 20 सालों में ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। वहीं, डेविड वार्नर ने महज दो पारियों में रिकॉर्ड 489 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वार्नर ने एडिलेड टेस्ट में तिहरा शतक भी जड़ा था।
आइए देखें आंकड़े पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से क्या-क्या रिकॉर्ड बने।

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (1999 से)

Pakistan set an embarrassing record in Australia, see statistics
1999 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2004 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2009 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2016 - ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2019 - ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीता
यानी पाकिस्तान की टीम पिछले 20 सालों से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज तो क्या एक मैच भी नहीं जीत पाई है।

एक श्रृंखला में डेविड वार्नर के लिए सर्वाधिक रन

Pakistan set an embarrassing record in Australia, see statistics
592 बनाम न्यूजीलैंड, 2015-16 (6 पारी)
543 बनाम इंग्लैंड, 2013-14 (10 पारी)
523 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013-14 (6 पारी)
489 बनाम पाकिस्तान, 2019 (2 पारी)
यानी डेविड वार्नर ने महज दो पारियां में ही रिकॉर्ड 489 रन बनाकर कई धुरंधरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज तीन या 4 मैचों की भी होती तो वार्नर एक सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ देते।

एडिलेड ओवल में पाकिस्तान
1972 - पारी और 114 रन से हार गया
1976 - ड्रा
1983 - ड्रा
1990 - ड्रा
2019 - पारी और 48 रन से हार गया
यानी एडिलेड ओवल के मैदान पर पाकिस्तान की टीम 1972 के बाद से आजतक जीत ही नहीं पाई है।

ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट मैच हारना

Pakistan set an embarrassing record in Australia, see statistics
14* - पाकिस्तान (1999 - 2019)
9 - भारत (1948 - 1977)
9 - वेस्टइंडीज (2000 - 2009)
8 - दक्षिण अफ्रीका (1911 - 1952)
8 - इंग्लैंड (1920 - 1925), (2013 - 2017)
यानी किसी एक टीम के खिलाफ लगातार मैच हारने में भी पाकिस्तान नंबर वन है। हालांकि भारत भी ऑस्ट्रेलिया से 1948 से 1977 तक नौ मैच हारा था लेकिन पाकिस्तान लगातार 14 मैच हारकर पहले नंबर पर लीड बनाकर बैठा है।

विदेशी जमीन पर पाकिस्तान की लगातार छठी हार
इंग्लैंड से पारी और 55 रन से हारे, लीड्स 2018
6 विकेट से हार दक्षिण अफ्रीका से सेंचुरियन के मैदान पर, 2018
9 विकेट से हार दक्षिण अफ्रीका से केप टाउन के मैदान पर, 2019
107 रन से हारे जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका से 2019 
पारी और 5 रन से हारे बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2019
पारी और 48 रन से बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2019
यानी डेढ़ साल से पाकिस्तान की टीम विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए तरस रही है।

ऑस्ट्रेलिया अपने घर में इस साल

Pakistan set an embarrassing record in Australia, see statistics
ड्रा बनाम इंडिया, सिडनी
पारी और 40 रन से जीत श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में
366 रन से श्रीलंका को हराया, कैनबरा के मैदान पर 
पारी और 5 रन से पाकिस्तान को हराया, ब्रिस्बेन के मैदान पर
पारी और 48 रन से पाकिस्तान को हराया, एडिलेड के मैदान पर
यानी ऑस्ट्रेलिया इस साल घर में एक भी मैच नहीं हारा है। साल की शुरुआत में जरूर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से मैच ड्रा करवाया था लेकिन इसके बाद से वह लगातार जीत रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News