पाकिस्तान की स्पिनर सना मीर ने लिया संन्यास, 9 साल रही थी ICC टॉप-20 रैंकिंग में

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान की स्पिनर सना मीर ने 33 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वााली पहली महिला क्रिकेटर सना के नाम पर लगातार नौ साल तक आईसीसी टॉप-20 गेंदबाजी में जगह बनाए रखने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। सना की ही कप्तानी में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट का अपना पहला खिताब जीता था।

Pakistan spinner Sana Mir retired, 9 years in ICC top-20 rankings

सना ने अपने संन्यास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने की सीरीज के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

बॉडी शेमिंग पर माहिरा की लगाई थी क्लास

Pakistan spinner Sana Mir retired, 9 years in ICC top-20 rankings
सना ने पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान को एक विज्ञापन कंपेन के चलते लताड़ लगाई थी। दरअसल माहिरा ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट की एड की थी जिससे सना नाराज हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा- 

Pakistan spinner Sana Mir retired, 9 years in ICC top-20 rankings
पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में यह एक अभियान की तरह आगे बढ़ रहा है जिसमें यह लिखाया जा रहा है कि एक लड़की की चिंता बढ़ती जा रही है कि वह बास्केटबॉल कोर्ट पर कैसा दिखेगी। सबसे बुरी बात यह है कि युवा लड़कियों को एक संदेश भेजने के बजाय कि हम उन्हें त्वचा के रंग या बनावट पर ध्यान देने के लिए उकसा रहे हैं। यह कहीं न कहीं बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देता है।

घरेलू क्रिकेट में, उनके नेतृत्व वाली जैड. टी. बी. एल. टीम पहली बार बीबी टूर्नामेंट के अलावा 7वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती थी। मीर को क्रिकेट में अपनी सेवाओं के लिए 23 मार्च 2012 को तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया है। सना मीर 2013 पुरस्कार की पीसीबी महिला क्रिकेटर प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हैं।

सना मीर का क्रिकेट करियर

Pakistan spinner Sana Mir retired, 9 years in ICC top-20 rankings
वनडे : 118 मैच, 1615 रन, 137 विकेट
टी-20 : 106 मैच, 802 रन, 89 विकेट
लिस्ट ए : 136 मैच, 1888 रन, 165 विकेट
ट्वंटी-20 : 101 मैच, 1028 रन, 87 विकेट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News