पाकिस्तान की स्पिनर सना मीर ने लिया संन्यास, 9 साल रही थी ICC टॉप-20 रैंकिंग में

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान की स्पिनर सना मीर ने 33 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वााली पहली महिला क्रिकेटर सना के नाम पर लगातार नौ साल तक आईसीसी टॉप-20 गेंदबाजी में जगह बनाए रखने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। सना की ही कप्तानी में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट का अपना पहला खिताब जीता था।

सना ने अपने संन्यास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने की सीरीज के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

बॉडी शेमिंग पर माहिरा की लगाई थी क्लास


सना ने पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान को एक विज्ञापन कंपेन के चलते लताड़ लगाई थी। दरअसल माहिरा ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट की एड की थी जिससे सना नाराज हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा- 


पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में यह एक अभियान की तरह आगे बढ़ रहा है जिसमें यह लिखाया जा रहा है कि एक लड़की की चिंता बढ़ती जा रही है कि वह बास्केटबॉल कोर्ट पर कैसा दिखेगी। सबसे बुरी बात यह है कि युवा लड़कियों को एक संदेश भेजने के बजाय कि हम उन्हें त्वचा के रंग या बनावट पर ध्यान देने के लिए उकसा रहे हैं। यह कहीं न कहीं बॉडी शेमिंग को बढ़ावा देता है।

घरेलू क्रिकेट में, उनके नेतृत्व वाली जैड. टी. बी. एल. टीम पहली बार बीबी टूर्नामेंट के अलावा 7वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती थी। मीर को क्रिकेट में अपनी सेवाओं के लिए 23 मार्च 2012 को तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया है। सना मीर 2013 पुरस्कार की पीसीबी महिला क्रिकेटर प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हैं।

सना मीर का क्रिकेट करियर


वनडे : 118 मैच, 1615 रन, 137 विकेट
टी-20 : 106 मैच, 802 रन, 89 विकेट
लिस्ट ए : 136 मैच, 1888 रन, 165 विकेट
ट्वंटी-20 : 101 मैच, 1028 रन, 87 विकेट

Jasmeet