PSL का पूरा शैड्यूल रिलीज, पाक में होंगे सारे मुकाबले, इस तारीख को होगा शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का पांचवां सीजन 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले की तरह इस बार भी पीएसएल में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुरुआती मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड होगा जोकि कराची के मैदान पर शाम सात बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बीते दिनों ही घोषणा की थी कि सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। पीएसएल के सारे मैच लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुलतान के मैदानों पर होंगे।
आइए जानते हैं मैचों का शैड्यूल और प्रत्येक टीमों के प्लेयर्स के बारे में-

20/02/2020
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, प्रात: 7 बजे, कराची
21/02/2020
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, दोपहर 2 बजे, कराची
21/02/2020
लाहौर कलंदर बनाम मुल्तान सुल्तान, प्रात: 7 बजे, लाहौर
22/02/2020
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जालमी, दोपहर 2 बजे, कराची
22/02/2020
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस, प्रात: 7 बजे, लाहौर
23/02/2020
कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, दोपहर 2 बजे, कराची
23/02/2020
लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, प्रात: 7 बजे, लाहौर
26/02/2020
मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, प्रात: 7 बजे, मुल्तान
27/02/2020
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
28/02/2020
मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, दोपहर 2 बजे, मुल्तान
28/02/2020
पेशावर ज़ालमी बनाम लाहौर कलंदर्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
29/02/2020
मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, दोपहर 2 बजे, मुल्तान
29/02/2020
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
2020/01/03
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
2020/02/03
पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
2020/03/03
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/04/03
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/05/03
पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
2020/06/03
कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/07/03
पेशावर ज़ालमी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, दोपहर 2 बजे, लाहौर
2020/07/03
लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, प्रात: 7 बजे, रावलपिंडी
2020/08/03
मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, दोपहर 2 बजे, रावलपिंडी
2020/08/03
लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/10/03
लाहौर कलंदर बनाम पेशावर जाल्मी, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/11/03 
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, प्रात: 7 बजे, लाहौर
2020/12/03
कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, प्रात: 7 बजे, कराची
13/03/2020
पेशावर जालमी बनाम मुल्तान सुल्तान, प्रात: 7 बजे, कराची
14/03/2020
कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, प्रात: 7 बजे, कराची
15/03/2020
मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर, दोपहर 2 बजे, लाहौर
15/03/2020
कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 7 बजे, कराची
17/03/2020 क्वालीफायर, 7 बजे, कराची
18/03/2020 एलिमिनेटर-1, 7 बजे, लाहौर
20/03/2020 एलिमिनेटर-2, 7 बजे, लाहौर
22/03/2020 फाइनल, 7 बजे, लाहौर

जानें किस टीम में हैं कौन-से प्लेयर्स

इस्लामाबाद यूनाइटेड : शादाब खान, ल्यूक रोंची, अमद भट्ट, फहीम अशरफ, आसिफ अली, हुसैन तलत, मुहम्मद मूसा, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, जफर गोहर, फिल साल्ट, आकिफ जावेद, दाविद मालन, सैफ बदर, अहमद सफी अब्दुल्ला

कराची किंग्स : इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, आमेर यामीन, उस्मा मीर, उमर खान, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, शारजील खान, कैमरून डेलपोर्ट, अली खान, जाहिद महमूद, चैडविक वाल्टन, उम्मेद आसिफ, मिथिसेल मैकक्लागन, अवैस जिया, अरशद इकबाल

मुल्तान सुल्तांस : शाहिद अफरीदी, रोहेल नाजी, शान मसूद, अली शफीक, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास, जेम्स विंस, जुनैद खान, मोइन अली, रेले रोसौव, जीशान अशरफ, रवि बोपारा, सोहेल तनवीर, खुशिल शाह, फैबियन एलन, उस्मान कादिर, बिलावल भट्टी, वेन मैडसेन (फेबियन एलेन के जाने के बाद जुड़ेंगे)

लाहौर कलंदर : सोहेल अख्तर, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, बेन डंक, डेविड विसे, हारिस रऊफ, सलमान बट, उस्मान शिनवारी, फखर जमान, क्रिस लिन, समित पटेल, जाहिद अली, सीककुंज प्रसन्ना, राजा फरहान, फैजान खान, डेन विलास, दिलबर हुसैन

क्वेटा ग्लैडिएटर्स : सरफराज अहमद, उमर अकमल, अहमद शहजाद, अहसान अली, बेन कटिंग, मुहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शेन वॉटसन, जेसन रॉय, फवाद अहमद, टाइमल मिल्स, अब्दुल नासिर, सोहेल खान, खुर्रम मंज़ूर, कीमो पॉल, आतिश अली, आजम खान, जाहिद महमूद (केमो पॉल के जाने के बाद शामिल होंगे)

पेशावर जाल्मी : डैरेन सैमी, कामरान अकमल, शोएब मलिक, हसन अली, उमर अमीन, इमाम उल हक, कीरोन पोलार्ड, वहाब रियाज, टॉम बैंटन, लियाम डॉसन, मोहम्मद मोहसिन, राहत अली, आदिल अमीन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, हैदर अली, अमीर अली, मोहम्मद आमिर खान, कार्लोस ब्रैथवेट (पोलार्ड के जाने के बाद टीम में शामिल होंगे)
 

Jasmeet