पाकिस्तान टीम अहमदाबाद पहुंची, पाकिस्तानी Chacha Bashir बोले- विराट-रोहित बनाएंगे रन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 07:05 PM (IST)

अहमदाबाद (गुजरात) : भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बुधवार को अहमदाबाद पहुंची। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उत्साहित पाकिस्तान क्रिकेट टीम बस में सवार हुई और टीम होटल पहुंची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े समर्थकों में से एक बशीर चाचा (Chacha Basheer) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया। बशीर चाचा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे।

 

 

बता दें कि अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के शतकों के चलते हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। रिजवान ने 121 गेंद पर 131 रन तो अब्दुल्ला शफीक ने 113 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद के तेजतर्रार कैमियो ने पाकिस्तान को 10 गेंद शेष रहते 344 रन का पीछा करने में मदद की।

 


बता दें कि पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में 4 शतक लगे। आखिरकार पाकिस्तान यह गेम जीतने में सफल रहा। भारत और पाक के बीच पिछला मुकाबला एशिया कप में हुआ था जहां उन्हें 228 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में वापसी करने के इरादे से पाकिस्तान टीम अहमदाबाद के मैदान पर दम दिखाएगी। वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पहले 199 रन ऑल आऊट कर फिर विराट और केएल राहुल की बदौलत जीत दर्ज कर मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेगी।

 


मुकाबले के लिए दोनों टीमें
पाकिस्तान :
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

Content Writer

Jasmeet