पाकिस्तान टीम भी करेगी इंग्लैंड की इस रणनीति का इस्तेमाल, कोच वकार ने किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 02:33 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनिस ने कहा कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के लिए रोटेशन नीति पर काम कर रहा है ताकि बढते अंतरराष्ट्रीय और लीग मैचों के बीच उनके कार्यभार का प्रबंधन हो सके। पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार ने स्वीकार किया कि 2021 से 2023 के बीच पाकिस्तान को इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है कि कार्यभार प्रबंधन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारी मेडिकल पैनल, ट्रेनर और मैं खुद तेज गेंदबाजों की फिटनेस और कार्यभार पर नजर रखे हुए हूं। जल्दी ही पाकिस्तान सुपर लीग और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होने हैं। इसके लिए उनका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के कुछ मैचों में शाहीन शाह अफरीदी को आराम दे सकते हैं क्योंकि वह सभी प्रारूपों में लगातार खेल रहा है।

Content Writer

Raj chaurasiya