दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी पाकिस्तान टीम, देखें शेड्यूल और पाक टीम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 06:09 PM (IST)

कोलंबो/इस्लामाबाद : कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम जुलाई में दो टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति में बताया गया कि श्रंखला का पहला टेस्ट मैच गाले स्टेडियम में 16 से 20 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24 जुलाई से प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। 

यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की 2021-23 साइकिल का हिस्सा है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां मेहमान टीम ने तीन मैचों की श्रंखला 2-1 से जीती थी। इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 

पाकिस्तान के शीर्ष लेग स्पिनर यासिर शाह इस दौरे पर टीम में वापसी कर रहे हैं। 36 वर्षीय यासिर अंगूठे की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे, मगर अब श्रीलंका दौरे के लिये उन्हें 18-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ की टीम में वापसी हुई है, जबकि अनकैप्ड सलमान अली आग़ा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह शादाब 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News