पाकिस्तान की टीम 5 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, PCB ने की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 02:17 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए नवंबर में पांच साल में पहली बार बांग्लादेश का दौरा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि पाकिस्तान इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले इस दौरे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। ये मैच ढाका और चटगांव में खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम यूएई में टी20 विश्व कप के समाप्त होने के तुरंत बाद बांग्लादेश रवाना हो जाएगी। टी20 मैच 19, 20 और 22 नवंबर को ढाका में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 25 से 30 नवंबर को चटगांव और दूसरा टेस्ट 4  से 8 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News