पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया : जानें दोनों देशों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 08:35 PM (IST)

खेल डैस्क : 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान की धरती पर है जहां 4 मार्च से रावलपिंडी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 66 मुकाबले हुए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 तो पाकिस्तान ने 15 मुकाबले जीते हैं। 18 टेस्ट ड्रा रहे हैं। घर पर सबसे ज्यादा 26 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़े आंकड़ों के बारे में-

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज
पहला टेस्ट : रावलपिंडी (4-8 मार्च)
दूसरा टेस्ट : कराची (12-16 मार्च)
तीसरा टेस्ट : लाहौर (21-25 मार्च)
--------
पहला वनडे : रावलपिंडी (29 मार्च)
दूसरा वनडे : रावलपिंडी (31 मार्च)
तीसरा वनडे : रावलपिंडी (2 अप्रैल)
--------
पहला टी-20 : रावलपिंडी (5 अप्रैल)
--------

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
आखिरी बार 1998 में पाक दौरा किया ऑस्ट्रेलिया ने
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2004/05
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2009/10
(1-1) एम.सी.सी. स्पिरिट टेस्ट 2010 ड्रॉ
(2-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2014/15
(3-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2016/17
(1-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2018/19
(2-0) पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 2019/20

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी 5 सीरीज
3-0 से जीते बनाम न्यूजीलैंड (2019-20)
बांगलादेश के खिलाफ (सीरीज पेंडिंग) (2020)
2-1 से गंवाई बनाम भारत (2020-21)
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2021-23)
4-0 से जीते एशेज इंगलैंड से (2021-22)

पाकिस्तान की आखिरी 5 सीरीज
2-0 से जीते बनाम स. अफ्रीका (2020-21)
2-0 से जीते बनाम जिमबाब्वे (2021)
1-1 बनाम विंडीज (2021)
-- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (2021-23)
2-0 बनाम बांगलादेश (2021-22)

दोनों देशों की टीमें 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अलू, फहीम अशरफ, फवाद आलम, नसीम शाह, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद। 
रिजर्व : यासिर शाह, सरफराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, कामरान गुलाम 

Content Writer

Jasmeet