पाकिस्तान ने बचाया कराची का किला, पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान को दूसरी पारी में महज 90 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जोकि उन्होंने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद दूसरी पारी में 245 रन पर आऊट हो गई थी। नए गेंदबाज नुमान अली ने पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। 

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी 

एलगर ने 106 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
डु प्लेसिस 17 तो कप्तान डिकॉक 23 रन ही बना पाए।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी 220 रन पर ही सिमटी।
पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने 3 विकेट चटकाए।
शाहीन अफरीदी 2 तो नुमान अली 2 विकेट निकालने में कामयाब रहे।

पाकिस्तान पहली पारी

Pakistan vs South Africa, PAK vs SA, karachi Test, cricket news in hindi, sports News, Numan Ali, Yasir shah,  पाकिस्तान vs  दक्षिण अफ्रीका

27 रन पर चार विकेट गिरे। अजहर अली ने पारी को  संभाला।
अजहर ने 51 रन बनाए तो फवाद आलम ने 109 रन बनाए।
फहीम अशरफ ने 64 तो यासिर ने 38 रन बनाकर स्कोर  378 तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3 विकेट लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर चुके हैं।

साऊथ अफ्रीका दूसरी पारी

Pakistan vs South Africa, PAK vs SA, karachi Test, cricket news in hindi, sports News, Numan Ali, Yasir shah,  पाकिस्तान vs  दक्षिण अफ्रीका

मार्कराम ने 74 तो एल्गर ने 29 रन बनाकर टीम को बढिय़ा शुरूआत दी।
वुन दूसें जैसे ही 64 रन बनाकर आऊट हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम बिखर गई।
बावुमा केवल 40 रन बना पाए जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक बमुश्किल पहुंचे।
पाकिस्तान की ओर से नुमान अली ने 35 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की दूसरी पारी

Pakistan vs South Africa, PAK vs SA, karachi Test, cricket news in hindi, sports News, Numan Ali, Yasir shah,  पाकिस्तान vs  दक्षिण अफ्रीका
पाक टीम को जीत के लिए महज 90 रनों की जरूरत थी।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक ने दो विकेट निकाले लेकिन छोटे लक्ष्ण का बचाव नहीं कर पाए।
अजहर अली ने 31 तो बाबर आजम ने 30 रन बनाए। पाकिस्तान 7 विकेट से जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News