गिलक्रिस्ट-धोनी से मीलों आगे निकले पाक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि जोकि धोनी और गिलक्रिस्ट जैसै विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं बना सके। दरअसल, सेंट्रल पंजाब की ओर से खेल रहे कामरान ने फैसलाबाद के मैदान पर नार्दन के खिलाफ शतक जड़ा था।  इसी शतक की बदौलत सेंट्रल पंजाब  ने पहले दिन 5 विकेट पर 369 रन बनाए थे। कामरान अब फस्र्ट क्लास में सबसे ज्यादा 31 शतक लगाने वाले एशियन प्लेयर बन गए हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और  महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा है।

फस्र्ट क्लास में विकेटकीपर बल्लेबाजों के शतक
56 लेस एम्स
31 कामरान अकमल
29 एडम गिलक्रिस्ट
27 जिम पार्क
26 कौशल सिल्वा
26 क्रिस रीड
09 महेंद्र सिंह धोनी

वहीं, रिकॉर्ड बनाकर खुश कामरान अकमल ने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप में उम्मीदों से परे चली गई थी क्योंकि हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाए। यदि हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पिछले पांच वर्षों के प्रदर्शन को देखें, तो कोई भी आसानी से यह दावा कर सकता है कि यह विश्व कप अब तक का सबसे अच्छा था जबकि हम 5वें पांचवें स्थान पर रहे थे। लेकिन मेरे और अन्य लोगों के लिए, जिन्हें क्रिकेट का कुछ ज्ञान था, यह सबसे अच्छा हो सकता था।
 

Jasmeet