बाबर आजम के बिना 33 गेंदों में ही जीत गई पाकिस्तान, दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 08:07 PM (IST)

बुलावायो : सुफियान मकीम 3 रन देकर (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (नाबाद 36) और ओमैर यूसुफ (नाबाद 22) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के 57 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने सईम अयूब (नाबाद 36) और ओमैर यूसुफ (नाबाद 22) की आतिशी पारियों के दम पर 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

 

इससे पहले टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रायन बेनेट और तड़विनाशे मारुमानी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिय 37 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अब्बास अफरीदी ने तड़विनाशे मारूमानी (16) को आउट कर जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। अगले ही ओवर में हारिस रउफ ने ब्रायन बेनेट(21) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।

 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। जिम्बाब्वे के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 12.4 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीम ने 5 विकेट लिए। अब्बास अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद, हारिस रउफ और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।   


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
ओमैर यूसुफ, सईम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम
जिम्बाब्वे : ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News