पाकिस्तानी मुक्केबाज रशीद साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराने के बाद लापता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 03:19 PM (IST)

रोम : ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गए पाकिस्तानी मुक्केबाज जोहेब रशीद अपने ही साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराने के बाद से लापता है। पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि इटली में पाकिस्तान दूतावास को इस घटना की जानकारी दे दी गई और मामले की पुलिस रिपोटर् भी की गई है। राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा, ‘जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिए बहुत शर्मनाक है।' 

उन्होंने बताया कि जोहेब इटली में ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा था। उसने पिछले वर्ष एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नासिर ने कहा कि महिला मुक्केबाज लौरा इकराम अभ्यास के लिए गई थी और जोहेब ने उसके कमरे की चाबी फ्रंट डेस्क से लेकर उसके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली और इसके बाद वह होटल से गायब हो गया। उन्होंने बताया, ‘पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन उसने इस बीच किसी से भी संपर्क नहीं किया है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News