कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद खेलता रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर, PCB ने दी सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:42 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्राफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे। उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया। 

इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की। इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गए थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिये तैयार हैं। 

पीसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कायदे आजम ट्राफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है और उन्हें छह नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिए फिट घोषित किया गया है।' 
 

Sanjeev