IPL कराने पर BCCI के समर्थन में उतरा ये पूर्व पाक क्रिकेटर, बोले- हर देश पैसा कमाना चाहता है

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 01:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आईपीएल करने का फैसला बिल्कुल ठीक है। क्योंकि हर किसी को अपने बोर्ड के लिए पैसे कमाने का अधिकार है। बता दें, आईपीएल का आयोजन इस साल दुबई में किया जाएगा। जिसकी धोषण खुद आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने की थी। 

PunjabKesari
दरअसल, एक अखबार से बातचीत के दौरान जहीर अब्बास ने कहा, 'पाकिस्तान को खुशी होगी यदि वह भी समय पर इस तरह की लीग से पैसा कमा पाए।' उन्होंने कहा, 'हर देश टी-20 मैच खेलना चाहता है। भारत ही नहीं हर देश टी-20 लीग का आयोजन करना चाहता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक पैसा शामिल होता है।' 

PunjabKesari
जहीर ने आगे कहा, 'क्रिकेट बोर्ड्स की बहुत सी प्रतिबद्धताएं होती है, जो उन्हें पूरी करनी होती है। आप जानते हैं वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने गईं। उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में भी रहना पड़ा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने खाली स्टेडियम में मैच खेले।'

PunjabKesari
बात करें जहीर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए 78 टेस्ट मैच खेलते हुए 124 इनिंग्स में 12 शतकों और 20 अर्धशतकों की मदद से 5062 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 62 वनडे मैच खेलते हुए 07 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 3033 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News