पाकिस्तानी फैन्स ने मुझ पर कील फेंकी, यह मेरी आंख पर लग सकती थी, पठान ने वर्षों बाद किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 02:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपनी निराशा व्यक्त की है। भारत-बांग्लादेश मैच की कमेंट्री के दौरान पठान ने खुलासा किया, 'पेशावर में पाकिस्तानी प्रशंसकों ने एक मैच के दौरान मुझ पर कील फेंकी थी। यह मेरी आंख के ठीक नीचे लगा और यह मेरी आंख में भी घुस सकता था।' 

पठान ने पीसीबी से भारतीय दर्शकों के बारे में चिंताएं बढ़ाने से पहले अपने मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। यह घटना 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई, जहां कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्टैंड से धार्मिक मंत्रोच्चार का सामना करना पड़ा। पीसीबी ने इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शिकायत खारिज कर दी गई। 

पठान ने उस घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं पेशावर में पाकिस्तान की भीड़ के सामने अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, और तभी स्टैंड से किसी ने मुझ पर कील फेंकी, जो मेरी आंख के ठीक नीचे लगी। मैच करीब 10 मिनट तक रुका रहा, लेकिन हमने इसे कोई बड़ा मुद्दा नहीं बनाया। हमने तय किया कि खेल अच्छा चल रहा है, इसलिए हम आगे बढ़े। हमने प्रशंसकों के खिलाफ कुछ नहीं कहा क्योंकि हम जानते थे कि अगर हमने उन पर ध्यान दिया तो इससे हमारा ध्यान मैच से भटक जाएगा और हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।' कील मेरी आंख में लग सकती थी, लेकिन हमने आज तक इसके बारे में कभी बात नहीं की।' 

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान जब उन्होंने यह कहानी साझा की तो पठान हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे। पीसीबी ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय दर्शकों के व्यवहार पर चिंता जताई थी। मैच के दौरान पाकिस्तान की पारी सिर्फ 191 रन पर समाप्त हो गई। भारत ने 192 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। 

Content Writer

Sanjeev