भारतीय राष्ट्रगान गाने वाले पाकिस्तान फैन ने पुलवामा अटैक पर यह दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए क्रिकेट विश्व कप में उनसे भिड़ंत न करने की मांग चल रही है। वहीं, भारतीय राष्ट्रगान करके मशहूर हुए पाकिस्तानी फैन ने एक भावुक अपील करते हुए दोनों देशों के लोगों से यह मैच करवाने की अपील की है। आदिल ताज नामक उक्त फैन ने एक वीडियो मैसेज में कहा। दोनों देशो के बीच मैच होना चाहिए। उन्होने कहा- पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने की बातें हो रही हैं। लेकिन बाहर करने से कुछ नहीं होगा। यूएई में अभी भी पाकिस्तानी और भारतीय फैंस में वो प्यार है जो पुलवामा हमले से पहले था। आप पूछे कि 2004 और 2006 में खेले खिलाडिय़ों से (यानि की भारतीय क्रिकेटरों से) की आपको उस समय पाकिस्तान से कितना प्यार मिलता था। शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर कई बार कह चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा भारत से प्यार मिला है। अफरीदी के घर में आज भी सचिन द्वारा साईन की गई जर्सी फ्रेंम में है। वहीं कोहली ने अफरीदी की रिटायरमेंट पर टीम इंडिया की जर्सी भेंट की जिसपर सभी के हस्ताक्षर थे। कोहली ने मोहम्मद आमिर और अफरीदी को अपना बैट भेंट किया। इसके अलावा और भी कई वाक्या हैं जिससे आपको पता चलेगा कि क्रिकेटर्स खुद में कितने अच्छे से रहते हैं।
बता दें कि आदलि 19 सितंबर को एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रगान गाने के चलते मशहूर हुए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ड्रैस पहने आदिल भारतीय फैन्स के साथ मिलकर भारत का राष्ट्रगान गा रहे हैं। उक्त वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुआ था।

Jasmeet