पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप : गंगजी ने बढ़त बनाई, संधू ने किया ‘होल इन वन''

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 05:21 PM (IST)

कोबे (जापान) : गत चैम्पियन राहिल गंगजी ने यहां शुक्रवार को पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में आठ अंडर 63 के शानदार कार्ड से एकल बढ़त हासिल की जबकि अजीतेश संधू ‘होल इन वन' करके संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गए। 

गंगजी ने दिन में आठ बर्डी जमायी जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर हो गया है और वह एक शाट की बढ़त बनाये हुए हैं। हालांकि जापान के स्थानीय नायक रियो इशिकावा ने 62 से कोर्स रिकार्ड बनाया जिसे वह तीन खिलाड़ियों के साथ आठ अंडर पार 134 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। 

संधू ने ऐस जमाने के बाद अगले छह होल में पार शाट लगाये और फिर अंतिम होल में बर्डी से 66 का कार्ड खेला। विराज मदप्पा (74, 68) संयुक्त 58वें स्थान पर चल रहे हैं और उन्होंने कट में प्रवेश कर लिया है। खालिन जोशी (71, 73) और एस चिक्कारंगप्पा (71, 75) कट से चूक गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News