धोनी की गैरहाजिरी में पंत के पास खुद को साबित करने का मौका: कोहली

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 11:00 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: तीसरा विश्व कप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के उद्घाटन मैच के जरिए करेगी। ऐसे में मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप को देखते हुए ये रिषभ पंत के लिए टीम में अपनी जगह पक्‍की करने का शानदार मौका है।


कोहली ने कहा, ‘यह ऋषभ पंत जैसे किसी खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा मौका है। अगर वह अपनी साख के मुताबिक खेलता है तो वह वास्तव में बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकता है, उसे इस स्तर पर अपनी क्षमता दिखानी होगी।' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें उसकी क्षमता के बारे में पता है और हम सभी चाहते हैं कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। एमएस धोनी का अनुभव हमेशा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक रहा है, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जिसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए।' 


भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हमें उसकी क्षमता के बारे में पता है और हम सभी चाहते हैं कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। एमएस धोनी का अनुभव हमेशा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक रहा है, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जिसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए।' 

 

 

 

neel