क्रिकेट के दूसरे गिलक्रिस्ट बन सकते हैं पंत, धोनी को भी छोड़ देगा पीछे: पोंटिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 01:43 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की करते हुए उन्हें दूसरा एडम गिलक्रिस्ट करार दिया। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में नाबाद 159 रन की लाजवाब पारी खेली।

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ पंत के साथ काम कर चुके पोंटिंग ने कहा, ‘वह वास्तविक प्रतिभा का धनी है और गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार करता है। वह वास्तव में खेल की अच्छी समझ रखता है। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं जो दिल्ली (कैपिटल्स) में उसका कोच हूं।’ उन्होंने एक बेवसाइट से कहा, ‘उसे अपनी विकेटकीपिंग पर थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है और वह बेहतर बल्लेबाज भी बनेगा। हम कमेंट्री बाक्स में उसके बारे में बात कर रहे थे और वह दूसरे एडम गिलक्रिस्ट की तरह है।’

पोंटिंग ने आगे कहा कि पंत अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में टेस्ट मैचों में अधिक शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव के बारे में बात करते हैं। उन्होंने भारत की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले लेकिन केवल छह टेस्ट शतक लगाये। यह युवा (पंत) उनसे अधिक टेस्ट शतक लगाएगा।’

neel