हरियाणा के पैरा खिलाड़ियों को मिला 31.72 करोड़ का नकद इनाम, जानें किसी मिला कितना पुरस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री और पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चौथे पैरा एशियन गेम्स 2022 में भाग लेने वाले प्रदेश के 17 खिलाड़ियों को कुल 31.72 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया है। 

मंत्री राव ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता प्रणव सूरमा, रमन शर्मा, सुमित (एथलेटिक्स) और तरुण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन) को 3-3 करोड़ रुपए रुपये दिए गए हैं। नितेश कुमार को पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए 4.5 रुपए करोड़ मिले हैं। 

इसी तरह से सरिता अढाना, पूजा, योगेश कथुनिया सहित कई अन्य खिलाड़यिों को रजत पदक जीतने पर 1.5-1.5 करोड़ रुपए दिए गए। अंजू बाला (पैरा लॉन बॉल), जसबीर (एथलेटिक्स) और जयदीप (कैनोइंग) को भागीदारी के लिए 7.5-7.5 लाख रुपए दिए गए हैं। 

मंत्री राव ने कहा कि हमारे पैरा खिलाड़यिों ने पदक जीतकर हरियाणा और पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्हें समय पर सम्मानित और पुरस्कृत करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी नीति से सरकार प्रदेश में खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News