पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी Palak Kohli को बोन ट्यूमर

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 07:55 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और पैरालंपियन पलक कोहली को बोन ट्यूमर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय पैरा बैडमिंटन नाम के ट्विटर हैंडल के मुताबिक पलक को बोन ट्यूमर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस अकाउंट से कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि भारत की सबसे युवा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बोन ट्यूमर से लड़ाई लड़ रही हैं.उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

पलक ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं जल्दी हार नहीं मानने वाली। इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए लिखा था कि हम तुम्हारे साथ हैं पलक। आप इस लड़ाई को जीतोगी, दुआ है आप जल्दी ठीक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News