Paris Olympics : भारतीय नौकायन बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:54 PM (IST)

पेरिस : भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मंगोलिया के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे।

प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे। उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया। 

इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की। शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मुक्केबाज प्रीति पवार ने 5-0 से जीता पहला मुकाबला, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : पीवी सिंधु की जीत के साथ शुरुआत, अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटों में हराया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News