Paris Olympics : भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 02:33 PM (IST)

पेरिस : अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में इंडोनेशिया के डायनांदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टु की जोड़ी को 5-1 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। 

आज हुई प्रतियोगिता में भकत-बोम्मदेवरा की जोड़ी ने क्रमश: 37-36 और 38-37 के स्कोर के साथ पहला और तीसरा सेट जीता। दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा। भारतीय जोड़ी ने प्री-क्वाटर्र फाइनल जीत के दौरान पांच बार 10 के निशाने लगाए। क्वाटर्रफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला स्पेन से होगा। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : तीरंदाजी में भारत ने स्पेन को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को तीसरा पदक, शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News