Paris Olympics Opening Ceremony : पीवी सिंधु ने की भारतीय दल की अगुआई
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 12:26 AM (IST)
खेल डैस्क : पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है। लंदन की मशहूर सीन नदी के पास बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा है जोकि यहां इस ऐतिहासिक परेड को देखने के लिए मौजूद है। हलकी बारिश के बीच सभी देशों के एथलीट्स बोट के सहारे नदी में आगे बढ़ रहे हैं।
With the tricolor held high, Team India strides into the Paris 2024 Opening Ceremony.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 26, 2024
United by passion and driven by dreams. Let’s go, #TeamIndia! 🇮🇳
#Olympics2024 #OpeningCeremony #Paris2024 pic.twitter.com/FloCb5CDmH
पेरिस में परेड के वक्त बारिश हो रही है लेकिन बावजूद इसके बोट पर सवार भारतीय एथलीट्स का उत्साह कम नहीं दिखा।
तिरंगे के साथ भारतीय दल। भारत का परेड में नंबर 84वां है। बोट पर पीवी सिंधु भारतीय तिरंगा पकड़े दिख रही हैं।
डंडों के ऊपर खड़ी डांसर ने हवा में झूलते हुए शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्हें देखकर हर कोई हैरान था।
सीन नदी के किनारे कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। ऐतिहासिक इमारतों पर चढ़कर रॉक बैंड ने परफार्मेंस दी जोकि काफी मनमोहक थी।
भारतीय दल भी कश्ती पर सवार हो चुका है। दल की पहली फोटो सामने आई।
लेडी गागा की परफार्मेंस शुरू। काली ड्रेस में पंखों के साथ स्टेज पर आई और खूबसूरत प्रस्तुति दी।
जैसे ही ओलंपियनों ने सीन नदी के नीचे अपनी 3-मील की यात्रा शुरू की, नीले, सफेद और लाल धुएं के गुबार ने उनका स्वागत किया।
भारतीय दल की अगवाई पीवी सिंधू और अचंत शरत कमल कर रहे हैं। भारतीय दल 12 प्रतिस्पर्धाओं के 78 एथलीट और अधिकारी परेड में शामिल हुए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि जिन सभी खिलाड़ियों ने खुद को उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध कराया है, वे परेड का हिस्सा होंगे। आईओए ने कहा, ‘‘आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा और दल प्रमुख गगन नारंग ने एथलीट परेड में दल की संरचना में खिलाड़ियों को शीर्ष प्राथमिकता दी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कई खिलाड़ियों की शनिवार को प्रतिस्पर्धा है और आईओए ने उनकी तैयारियों को प्राथमिकता देने और उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का सम्मान किया है।
क्या है खासियत : ओलंपिक इतिहास में पहली दफा उद्घाटन समारोह स्टेडियम में नहीं हो रहा बल्कि यहां सीन नदी के किनारे पर होगा। 90 नौकाओं में 6,500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
32 खेलों में 329 गोल्ड दांव पर, 16 खेलों में उतरेगा भारत
4 साल में एक बार होने वाले ओलिम्पिक खेल फ्रांस की राजधानी पैरिस में शुरू हो गए हैं। यहां 3,800 घंटों से ज्यादा का लाइव स्पोर्ट्स होना है। रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी, इसी के साथ ओलिम्पिक की अधिकारिक शुरुआत हो जाएगी। पैरिस ओलिम्पिक में 32 खेलों के 329 गोल्ड मैडल दांव पर लगे हैं जिनके लिए 206 देशों के 10,500 एथलीट्स प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत ने 16 खेलों में 117 प्लेयर्स का दल उतारा है।
संभावना : भारत ने टोक्यो ओलिम्पिक में एक गोल्ड समेत 7 पदक जीते थे। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार भारत 10 से ज्यादा पदक जीत सकता है।
ध्वजवाहक : उद्घाटनी समारोह में बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु और टैबल टैनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के फ्लैग बियरर है।
47 महिलाएं लेंगी हिस्सा : भारत का 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है जिसमें 47 महिलाएं हैं।
उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले रहे भारत के खिलाड़ी
ध्वजवाहक : पीवी सिंधू (बैडमिंटन) और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)
तीरंदाजी : दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय
मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन
टेबल टेनिस : मनिका बत्रा
टेनिस : रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी
निशानेबाजी : अंजुम मौदगिल, सिफ्त कौर समरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनीश
घुड़सवारी : अनुष अग्रवाला
गोल्फ: शुभंकर शर्मा
हॉकी : कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह
जूडो : तूलिका मान
पाल नौकायन : विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन
तैराकी : श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु
कल से शुरू होंगे मुख्य खेल
पैरिस की सीन नदी से आज रात 11 बजे उद्घाटनी समारोह शुरू हुआ। इसमें सभी देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे। हर देश परेड ऑफ नेशन में शामिल होगा। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही ओलिम्पिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी, लेकिन खेलों का मुख्य राऊंड कल से शुरू होगा। 11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी है, इसी के साथ ओलिम्पिक की अधिकारिक समाप्ति होगी।
24 जुलाई से ही शुरू हो गए क्वालिफिकेशन मैच
उद्घाटनी समारोह 26 जुलाई को था, लेकिन ओलिम्पिक के कुछ खेल 2 दिन पहले 24 जुलाई से ही शुरू हो चुके हैं। कुछ खेलों को खत्म होने में बहुत लंबा समय लगेगा, इसलिए उन्हें अधिकारिक डेट से पहले ही शुरू किया जाता है। इस बार इन खेलों में फुटबाल, रग्बी, हैंडबॉल और आर्चरी शामिल हैं। हालांकि, इन्हें क्वालिफिकेशन स्टेज ही माना जाता है, मुख्य खेल 27 जुलाई से शुरू होंगे। पिछले कुछ ओलिम्पिक में ऐसा हर बार होते आ रहा है। अर्जेंटीना-मोरक्को के बीच 24 जुलाई को फुटबाल मैच के रूप में पैरिस ओलिम्पिक का पहला इवैंट हुआ।
मैडल इवेंट कब से शुरू होंगे ?
26 जुलाई को उद्घाटनी समारोह था, इसलिए इस दिन कोई इवैंट नहीं हुआ। 27 जुलाई से मैडल इवेंट शुरू हो जाएंगे। इस दिन साइक्लिंग, डाइविंग, स्विमिंग, फेंसिंग, जूडो, रग्बी, शूटिंग और स्केटबोर्डिंग में कुछ इवेंट्स के मैडल तय होंगे।