Paris Olympics : पहलवान अंतिम पंघाल और उनकी टीम पर बड़ी कार्रवाई, पेरिस से किया डिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी की बात यह है कि अंतिम पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस से निर्वासित किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अनुशासन उल्लंघन किया है। इस पहलवान ने अपनी आधिकारिक मान्यता अपनी छोटी बहन को सौंप दी थी। अंतिम ने अपनी मान्यता अपनी छोटी बहन को सौंप दी थी, ताकि वह खेल गांव से अपना निजी सामान ले जा सके, लेकिन बाहर निकलते समय उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। 

यह घटना तब हुई जब अंतिम महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई थी। अपने शुरुआती मुकाबले में हारने के बाद अंतिम अपने होटल लौट आई, जहां उनके नामित कोच भगत सिंह और उसके वास्तविक कोच विकास मौजूद थे। अंतिम ने अपनी बहन से खेल गांव से अपना सामान लेने के लिए कहा। हालांकि उसकी बहन वहां घुसने में कामयाब रही, लेकिन बाहर निकलते समय उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। 

इसके बाद अंतिम की बहन को बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया। 19 वर्षीय जूनियर विश्व चैंपियन अंतिम को भी बयान के लिए बुलाया गया था। आईओए के एक बयान में कहा गया है, 'भारतीय ओलंपिक संघ ने पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है, क्योंकि फ्रांसीसी अधिकारियों ने अनुशासनात्मक उल्लंघन को आईओए के संज्ञान में लाया है।' 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : गोल्ड का सपना टूटा, फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : कैसे अयोग्य ठहर गई विनेश फोगट, जानें आपके हर सवाल का जवाब

आईओए ने हालांकि यह नहीं बताया कि अनुशासनात्मक उल्लंघन क्या था, लेकिन एक सूत्र के मुताबिक, 'खेल गांव जाने के बजाय, वह उस होटल में पहुंच गई, जहां उसके कोच भगत सिंह और साथी विकास, जो वास्तव में उसके कोच हैं, ठहरे हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाने और अपना सामान लेकर वापस आने को कहा। सूत्र ने कहा कि उसकी बहन को छद्मवेश में पकड़े जाने के कारण पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया।'

स्थिति तब और खराब हो गई, जब अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत ने कथित तौर पर नशे में धुत होकर कैब में यात्रा की और किराया देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर दिया। आईओए के एक अधिकारी ने गुस्से में कहा, 'हम आग से लड़ने के लिए निकल पड़े हैं।' संपर्क करने पर विकास ने ऐसी किसी घटना में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। विकास ने कहा, 'आपको यह किसने बताया? अंतिम और उसकी बहन मेरे सामने ही बैठी हैं।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News