पार्थिव पटेल की ऋषभ पंत को सलाह : सुझावों से दूर रहकर खेल पर फोकस करो

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 07:52 PM (IST)

कोलकाता : अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने गुरूवार को युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सलाह दी है कि आलोचना की उपेक्षा करते हुए वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के वारिस कहे जा रहे 22 वर्ष के पंत को लगातार नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है। वहीं जब उनसे टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रिधिमान साहा का नाम लिया। 

ऋषभ पंत को किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत 

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘आज के युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। लेकिन जब आप खराब फार्म में होते हैं तो सभी ओर से सलाह मिलने लगती है। इनसे परे रहकर अपने खेल पर फोकस करना जरूरी है।' उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए खेलते समय काफी दबाव होता है। अलग-अलग हालात में हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। ऐसे दबाव के हालात में ही आपका हुनर निखरता है।' उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में ऋषभ पंत अच्छा खेला। वह मैदान पर भी पूरा मजा लेता है। ऐसे दबाव के हालात से निकलकर वह बेहतर खिलाड़ी बनेगा।' 

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग तकनीक

पंत की विकेटकीपिंग तकनीक के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए आप खेल रहे हैं तो आप में कुछ तो होगा। उसने इंग्लैंड जैसी कठिन जगह पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जहां गेंद बहुत स्विंग लेती है। वह युवा खिलाड़ी है और एक दो पारियों में उसका आत्मविश्वास लौट आएगा।' 

कौन है भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के बारे में पूछने पर उन्होंने रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है। वह जिस तरह से कैच लपकता है और मैदान पर ऊर्जा लेकर आता है, इसमें कोई शक नहीं कि वह दुनिया का नंबर एक विकेटकीपर है। उसे पता है कि उसके लिये क्या अच्छा है।' 

Sanjeev