पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वां शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 07:53 PM (IST)

जालन्धर : मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने आखिरी स्पैल में तब विकेट झटके जब भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। कमिंस ने मैच के दौरान पांच विकेट तो झटके ही लेकिन साथ ही साथ 70 रन भी लुटा दिए। पांच विकेट लेकर सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में यह 5वां सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। 

एकदिवसीय मैचों में सबसे महंगे फिफर
5/85
आदिल रशीद विरुद्ध वैस्टइंडीज, ग्रेनाडा, 2019
5/73 जी गौडी विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिनबर्ग, 2009
5/71 स्टीवन फिन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी, 2015
5/70 जेसन गिलेस्पी विरुद्ध पाकिस्तान, नैरोबी, 2002
5/70 पैट कमिंस विरुद्ध भारत, मोहाली, 2019

पैट कमिंस ने उस समय रिषभ पंत, केदार यादव और विजय शंकर के विकेट झटके जब भारतीय टीम 380 से ज्यादा रन बनाते हुए दिख रही थी। कमिंस ने टीम इंंडिया के बढ़े विकेट तो लिए ही साथ ही साथ लोअर ऑर्डर को जल्द निपटाकर भारत को 359 रनों पर ही रोक दिया। 

झाय रिचर्डसन की भी हुई खूब पिटाई, लुटा दिए 85 रन


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने भी मैच के दौरान सिर्फ 8 ओवरों में 85 लुटा दिए। ऐसा कर उन्होंने भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें रिकॉर्ड-
89 सी मैके, बेंगलुरु, 2013
85 झाय रिचर्डसन, मोहाली, 2019 *
83 बै्रट ली, ब्रिस्बेन, 2004
83 बिल हिलफेनहास, नागपुर, 2009
80 नील कूल्टर-नाइल, बेंगलुरु, 2013

Jasmeet