पैट कमिंस ने ठोका IPL का सबसे तेज अर्धशतक, राहुल का रिकॉर्ड किया बराबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 11:12 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन के पहले ही मैच में पैट कमिंस ने बल्ले के साथ धमाल मचाते हुए महज 15 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पैट ने 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने की लिस्ट में केएल राहुल के बराबर आ गए। राहुल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। 

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक
14 गेंद : केएल राहुल बनाम दिल्ली कैपिटल्स
14 गेंद : पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस
15 गेंद : युसूफ पठान बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
15 गेंद : सुनील नेरेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
16 गेंद : सुरेश रैना बनाम पंजाब किंग्स

पैट कमिंस एक पारी में बुमराह को सबसे ज्यादा पांच छक्के मारने वाले पहले प्लेयर भी बन गए हैं। बुमराह को वैसे आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा 8 छक्के डीविलियर्स ने मारे हैं। इसके बाद डुमिनी 6 का नाम आता है। 

मुंबई के खिलाफ खूब चलता है बल्ला
पैट कमिंस का मुंबई के खिलाफ खूब बल्ला चलता है। वह मुंबई के खिलाफ 6 मैचों में 156 रन बना चुके हैं। 
पहला मैच : 4* (5)
दूसरा मैच : 10 (10)
तीसरा मैच : 33 (12)
चौथा मैच : 53* (36)
पांचवां मैच : 0 (1)
छठा मैच : 56 (15)

 

यह भी पढ़ें:- Link

गोल्फर Paige Spiranac ने फूलों से ढंकी अपनी बॉडी, INSTA पर शेयर की तस्वीर

Content Writer

Jasmeet