Pat Cummins विश्व कप ट्रॉफी के साथ साबरमती नदी पर पहुंचे, कराया यादगारी शूट

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 09:57 PM (IST)

अहमदाबाद : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीतने के एक दिन बाद सोमवार को यहां साबरमती नदी पर रेस्तरां वाले क्रूज नौका पर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। ऑस्ट्रेलिया ने मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत को छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

 

Pat Cummins, Sabarmati River, World Cup trophy, Cricket world  cup, cwc 2023, Cricket world cup 2023, पैट कमिंस, साबरमती नदी, विश्व कप ट्रॉफी, क्रिकेट विश्व कप, सीडब्ल्यूसी 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023

 

 

कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों के साथ सुबह प्रतिष्ठित साबरमती ‘रिवरफ्रंट' पर ‘अक्षर रिवर क्रूज' नामक एक तैरते रेस्तरां में पहुंचे। उनका यहां विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ। इस क्रूज रेस्तरां को संचालित करने वाले ‘अक्षर ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक सुहाग मोदी ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि आईसीसी ने अपने आधिकारिक फोटोशूट के लिए साबरमती रिवरफ्रंट के इस प्रतिष्ठित स्थान को चुना। कमिंस ने क्रूज के ऊपरी डेक पर ट्रॉफी के साथ कई पोज दिए। इस मौके पर उन्हें कई तरह के व्यंजन पेश किए गए।

Pat Cummins, Sabarmati River, World Cup trophy, Cricket world  cup, cwc 2023, Cricket world cup 2023, पैट कमिंस, साबरमती नदी, विश्व कप ट्रॉफी, क्रिकेट विश्व कप, सीडब्ल्यूसी 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023

 

 

आईसीसी के आधिकारिक फोटोग्राफर द्वारा खिंची गई कुछ तस्वीरों में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को डेक पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ खड़ा देखा जा सकता है। उनके पीछे अटल ब्रिज (पुल) का शानदार नजारा दिख रहा था। मोदी ने कहा कि कमिंस ने क्रूज पर एक साक्षात्कार भी दिया। उनके अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘वाह, क्या शानदार जगह है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इस दृश्य से बहुत प्रभावित हुए। हमने उन्हें रिवरफ्रंट और अटल ब्रिज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हमें बताया कि यह जगह सिडनी हार्बर (ऑस्ट्रेलिया में) से मिलती जुलती है।

 

Pat Cummins, Sabarmati River, World Cup trophy, Cricket world  cup, cwc 2023, Cricket world cup 2023, पैट कमिंस, साबरमती नदी, विश्व कप ट्रॉफी, क्रिकेट विश्व कप, सीडब्ल्यूसी 2023, क्रिकेट विश्व कप 2023

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2022 में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए 300 मीटर लंबे अटल पुल का उद्घाटन किया था। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News