''भारत अच्छा खेला, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए,'' कमिंस ने बताया हार का कारण

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 03:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नागपुर में बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि विकेट ने पहली पारी में स्पिन पैदा की, लेकिन बाद में नहीं। भारत ने मेहमान टीम को शनिवार को पारी और 132 रन से हराया। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेट दिया। मैच शुरू होने से पहले पिच पर काफी ध्यान दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने यहां तक दावा किया था कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विकेट को अपने पक्ष में कर लिया था।

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत ने अच्छा खेला और रोहित शर्मा के शतक की प्रशंसा की। कमिंस ने कहा कि पहली पारी में गेंद स्पिन हुई थी, लेकिन खेलने लायक नहीं थी। कमिंस ने कहा, "खेल कभी-कभी बहुत तेजी से आगे बढ़ता है। आपको अपनी गति को नियंत्रित करना होता है। जब विकेट घूम रहा होता है तो उनके स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं और रोहित ने अपनी क्लास दिखाई। भारत अच्‍छा खेला, विकेट पर स्पिन हो रहा था और खेलना मुश्किल था। पहली पारी में हमें अच्‍छी बल्‍लेबाजी करनी चाहिए थी, हम ऐसा नहीं कर पाए इससे हम पर दबाव आ गया। शुरुआत मुश्किल थी। मर्फी ने डेब्‍यू पर बहुत अच्‍छा किया। उसने बहुत प्रभावित किया।''

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉड मर्फी की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सात विकेट लेने का कारनामा किया और कहा कि युवा स्पिनर बहुत प्रभावशाली था। उन्होंने कहा, 'मर्फी ने डेब्‍यू पर बहुत अच्‍छा किया। वह बहुत प्रभावशाली रहा है। उसने काफी ओवर फेंके।''

मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने ठोस बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में 223 रन से पिछड़ने वाली आस्ट्रेलिया पर दवाब बरकरार रखते हुये अश्विन (37 रन पर पांच विकेट) और रविन्द्र जडेजा (34 रन पर दो विकेट) ने मेहमान बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी जबकि मोहम्मद शमी (13 रन पर दो विकेट) और अक्षर पटेल (छह रन पर एक विकेट) ने रही सही कसर पूरी करते हुये कंगारूओं के खिलाफ भारत को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिला दी।        
 

News Editor

Rahul Singh