विश्व कप, टेस्ट चैंपियनशिप विजेता कप्तान ने बताया, हैदराबाद ने क्यों हारा लगातार तीसरा मैच

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:28 PM (IST)

खेल डैस्क : ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरी। कोलकाता से लगातार पांचवां मुकाबला गंवाने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस चिंतित दिखे। 2023 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बतौर कप्तान जीतने वाले कमिंस ने हैदराबाद की सीजन में लगातार तीसरी हार के बाद कारणों पर चर्चा की। उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह बहुत बढ़िया समय नहीं था। मुझे लगता है कि यह विकेट काफी अच्छा था। बहुत से खिलाड़ियों ने फील्डिंग छोड़ दी और फिर अंत में काफी पीछे रह गए। हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है, लगातार तीन गेम में यह हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। हमें शायद पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे। हमारे बल्लेबाज खेल में सबसे अच्छे होते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो शायद हम अलग विकल्प चुन सकते थे।

 

 

यह भी पढ़ें:-  'रावण' से भी चालाक निकला ये गेंदबाज, रचा ऐसा चक्रव्यू, रघुवंशी ने गंवाई विकेट

 

 

यह भी पढ़ें:-  KKR vs SRH : रोहित से बैट मांगा था, एक दिन बाद मिली स्पैशल जर्सी, अपने ही काम आए

 

 

यह भी पढ़ें:-  कामिंदू मेंडिस : दोनों हाथों से गेंदबाजी, डॉन से हुई तुलना, IPL बोली में बिका कौड़ियों के भाव

 

 

वहीं, मैच में क्या गलत हुआ, सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी, कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी। हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और उन्हें थोड़ा पहले रोकना चाहिए था। इससे मैच बदल सकता था। वहीं, एडम जम्पा के नहीं खेलने पर उन्होंने कहा कि हमने केवल 3 ओवर स्पिन गेंदबाजी की, गेंद हमारे लिए ग्रिप नहीं कर रही थी। इसलिए हमने उनके बिना खेलने का फैसला किया। इस हार से वह कैसे निपटेंगे, सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं शायद इस पर बात करूंगा कि क्या हम अलग विकल्प चुन सकते थे, लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। हम एक ऐसे मैदान पर वापस जा रहे हैं जिसे हम अब अच्छी तरह से जानते हैं।

 

ऐसा रहा मुकाबला
ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की कमजोरी गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए केकेआर ने रघवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 200 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। कामिंडू मेंडिस ने 27 तो हेनरिक क्लासेन ने 33 रन बनाए लेकिन वह टीम को हार से बचा नहीं पाए। कोलकाता के वैभव अरोड़ा ने 29 रन देकर 3 तो वरुण चक्रवर्ती ने 22 रन देकर 3 विकेट लीं। वीरवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने मुकाबला 80 रन से गंवा दिया। इससे पहले वह लखनऊ से 5 विकेट तो दिल्ली से 7 विकेट से मुकाबला गंवा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News