पठान ने रचा इतिहास, CPL के खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: आलराउंडर इरफान पठान गुरुवार को केरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए। इससे वह विदेशी टी20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन सकते हैं। यह देखना अभी बाकी है कि बीसीसीआई से उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल पाता है या नहीं। 

PunjabKesari
बीसीसीआई का भारतीय क्रिकेटरों की बीबीएल, सीपीएल और बीपीएल जैसे लीग में भागीदारी को लेकर कड़ा रवैया रहा है। सीपीएल 2019 के खिलाड़ियों का ड्राफ्ट गुरुवार को घोषित किया गया जिसमें इरफान एकमात्र भारतीय शामिल हैं। इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News